Sunday, August 19, 2012

Add caption
बलिहारी बलिहारी सब संतन की..

||...संत का स्वभाव ही है परोपकार.
सर्वस्व लुट जाए, नाम, प्रतिष्ठा सब समाप्त हो जाए लेकिन जीव कल्याण का
व्रत उनका स्वभाव ही है.. भक्त हरिदास को गुंडों ने इतना मारा कि मारा हुआ
समझ कर नदी में फेंक दिया लेकिन हरिदास जी
के मुंह से यही शब्द निकले.. 'प्रभु इनके ऊपर दया करो, ये अज्ञानी हैं..'
संत उसमान के ऊपर राख का टोकरा फेंक दिया. वह ख़ुशी से नाचने लगे, कहने
लगे.. 'अरे मैं तो अंगारे फेंकने लायक हूँ, यदि हर क्षण मेरे द्वारा प्रभु
का स्मरण नहीं होता तो इस शरीर को ही जलाकर राख कर देना चाहिए...' ऐसे होते
हैं संत, बेचारे कृपा के अतिरिक्त कुछ कर ही नहीं सकते. गालियाँ दो तो भी
प्यार और प्यार के बदले तो प्यार देते ही हैं...||

No comments:

Post a Comment